शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य जयंती महोत्सव



श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य जयंती महोत्सव की हार्दिक बधाई।श्रीनिम्बार्काचार्य ने समस्त वैष्णव आचार्यों एव श्रीशंकराचार्य से पूर्व धर्म की लडखडाती ध्वजा को संभाल कर और ईश्वर भक्ति जो कर्मकाण्ड में ही उलझा दी गई थी को "उपासनीयं नितरां जनैः" के घोष द्वारा सर्वजन के अधिकार की घोषित कर प्रत्येक जीव को - "ज्ञानस्वरूपञ्च हरेरधीनं" बताकर प्रत्येक मानव को ज्ञान का अधिकारी और श्रीहरि के आधीन घोषित किया।

श्रीनिम्बार्काचार्य ने द्वैत और अद्वैत के खण्डन मण्डन की प्रवृत्तियों के प्रारम्भ से बहुत पूर्व वेदान्त में स्वाभाविक रूप से प्राप्त द्वैताद्वैत सिद्धांत को ही परिपुष्ट किया। ब्रह्म के सगुण-निर्गुण, साकार-निराकार सभी स्वरुप स्वाभाविक हैं। इनमें किसी एक के निषेध का अर्थ होता हैं ब्रह्म की सर्वसमर्थता, सर्वशक्तिमत्ता में अविश्वास करना।

अखिल ब्रह्माण्ड में जो हैं सब ब्रह्ममय ही हैं, ---
"सर्वं हि विज्ञानमतो यथार्थकंश्रुतिस्मृतिभ्यो निखिलस्य वस्तुनः |
ब्रह्मात्मकत्वादिति वेदविन्मतं त्रिरुपताअपि श्रुतिसुत्रसाधिता ||
श्रीनिम्बार्क के विचार में जगत भ्रम या मिथ्या नहीं, अपितु ब्रह्म का स्वाभाविक परिणाम है।
श्रुति और स्मृति वचनों से इसकी सिद्धि होती हैं।

कई लोग श्रीनिम्बार्काचार्य को श्रीशंकराचार्य के परवर्ती सिद्ध करने का प्रयास करते हैं उसके सन्दर्भ में तथ्यों का स्वयं परीक्षण ना करके कॉपी-पेस्ट करने की प्रवृति ज्यादा घातक हुई हैं।
आचार्य निम्बार्क ने ब्रह्मसूत्रों पर "वेदान्तपारिजात सौरभ" नामक सूक्ष्म भाष्य लिखा हैं।
आचार्य के भाष्य में बौद्ध-दार्शनिक "वसुबन्धु"(समय चौथी से पांचवी शती) के अस्तित्व-वादी मत का उल्लेख हुआ हैं, और सिर्फ बौद्ध-जैन मत की आलोचना हुई हैं।
इसमें श्रीशंकराचार्य के मायावाद एवं अद्वैतवाद का खंडन नहीं हुआ हैं। उत्पत्यधिकरण सूत्र में आचार्य निम्बार्क ने "शक्ति कारणवाद" का खंडन किया हैं। यदि वे आदिशंकराचार्य के परवर्ती होते तो उनके "व्यूहवाद-खंडन" का भी प्रतिवाद करते। इसके विपरीत आदिशंकराचार्य जी ने आचार्य निम्बार्क के द्वैताद्वैत दर्शन की आलोचना की हैं।
इतना ही नहीं श्रीनिम्बार्क के उत्तराधिकारी आचार्य श्रीनिवासाचार्य द्वारा निम्बार्कभाष्य की टीका "वेदान्त-कौस्तुभ-भाष्य" में भी कहीं आदिशंकर के मत की आलोचना नहीं प्राप्त होती, जबकि बौद्ध दार्शनिक विप्रबंधु (धर्मकीर्ति) (समय पांचवी से छठी शती) का उद्धरण उन्होंने अपनी टीका में दिया हैं।
आचार्य शंकर ने अपने ब्रह्मसूत्र और बृहदारण्यकोपनिषत् भाष्य में दोनों ही आचार्यों के उद्धरणों प्रयुक्त कर द्वैताद्वैत/भेदाभेद की आलोचना की हैं।
१. श्रीनिम्बार्क -> २. श्रीनिवासाचार्य -> ३. श्रीविश्वाचार्य के बाद ४. श्रीपुरषोत्तमाचार्य ने अपने "वेदान्त-रत्न-मञ्जूषा" नामक वृहद-विवरणात्मक भाष्य में सर्वप्रथम (निम्बार्क परंपरा मे) श्रीशंकराचार्य के अद्वैतमत का प्रबल खंडन किया था।

वर्तमान में निम्बार्क सम्प्रदाय की पीठ सलेमाबाद, किशनगढ़ राजस्थान में स्थित हैं। जिसकी स्थापना आचार्य श्रीपरशुरामदेव ने की थी। विक्रम संवत १५१५ का उनके नाम से पट्टा तत्कालीन शासकों द्वारा दिया गया मौजूद हैं।
आचार्य परशुरामदेव श्रीनिम्बार्क से ३३ वीं पीठिका में थे।
उनके गुरु श्रीहरिव्यासदेव के गुरु श्रीभट्टदेवाचार्य की रचना "युगलशतक" के दोहे "नयन बाण पुनि राम शशि गनो अंक गति वाम। प्रकट भये श्री युगलशतक यह संवत अभिराम।।" से उनकी विद्यमानता विक्रम संवत १३५२ सिद्ध होती हैं। इनके गुरु श्री केशव काश्मीरीभट्टदेवाचार्य हुए हैं जिनका काश्मीर निवास प्रसिद्द हैं। श्रीभट्ट देवाचार्य अपने गुरु के सानिध्य में काश्मीर में ही अधिक रहे इसकी पुष्टि "तबाकते अकबरी भाग ३" से भी होती हैं। तबाकाते अकबरी के अनुसार कश्मीर के शासक राजा उदल को पराजित कर सुलतान शमशुद्दीन ने कश्मीर में मुस्लिम शासन की शुरुवात की थी। इसी शमशुद्दीन की आठवीं पीढ़ी में जैनूल आबदीन(शाही खान) हुआ जो कला विद्या प्रेमी था। इसके दरबार में श्रीभट्ट नामक पंडित का बड़ा सम्मान था जो बड़ा भारी कवि और भैषज कला में भी निपुण था। श्रीभट्ट पंडित ने सुलतान को मरणांतक रोग से मुक्ति दिलाई थी तब श्रीभट्ट की प्रार्थना पर सुलतान ने अन्य ब्राह्मणों को जो उसके पिता सिकंदर द्वारा निष्काषित कर दिए गए थे पुनः अपने राज्य में बुला लिया था तथा जजिया बंद कर दिया था। इसका शासन काल वि. सं. १४३५ से १४८७ तक रहा। इससे श्रीभट्टजी की विध्य्मानता वि. सं.१४४६ तक सिद्ध होती हैं। वि. सं. १३५२ में उन्होंने युगलशतक पूर्ण किया जो की मध्य आयु में ही किया होगा। इससे निष्कर्ष निकाल सकतें हैं की उनके गुरु श्री केशव काश्मीरीभट्टदेवाचार्य की विध्य्मानता वि. सं. १३०० से १४०० के आसपास तक रही।
इन्ही केशवदेव नें मथुरा में यवनों का दमन कर जन्मस्थान से मुस्लिमों के आतंक का शमन किया था। "कटरा-केशवदेव" इन्ही श्रीकेशवकाश्मीरीभट्टदेवाचार्य के नाम से प्रसिद्द हैं। तथा वहां के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का गोस्वामी परिवार इन्हे अपना पूर्वज मानता हैं। इससे भी इस तथ्य की पुष्टि होती हैं।
भक्तमालकार नाभादास जी ने भक्तमाल में इनके सम्बन्ध में अपने पद में "काश्मीर की छाप" और मथुरा में मुस्लिम तांत्रिक प्रयोग के विरुद्ध प्रयोग का विशेष उल्लेख किया हैं। जब तेरहवीं शताब्दी में ३० वीं पीठिका के आचार्य श्री केशव काश्मीरीभट्टदेवाचार्य की विध्य्मानता प्रमाणित होती हैं तब श्रीनिम्बार्काचार्य को श्रीरामानुजाचार्य यहाँ तक की कई विद्वान श्रीमध्वाचार्य जी के भी परवर्ती सिद्ध कर देते हैं। जितने भी शोध इतिहास लिखे जा रहे हैं सब सिर्फ पूर्व पूर्व की किताबों को कॉपी पेस्ट कर लिख रहें हैं परस्पर विरुद्ध तथ्यों की अनदेखी कर।
श्रीनिम्बार्क के अनुयायी उन्हें द्वापरान्त में प्रकट हुआ बताते हैं। और आपने जिस काल गणना का संकेत किया हैं उससे भी निम्बार्क के द्वापरान्त में विद्यमानता की ही पुष्टि होना सम्भाव्य हैं।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

सर्व रूप सर्वेश्वर स्वामी

सर्व रूप सर्वेश्वर स्वामी ।। सर्व जीव कौ अंतर जामी ।।टे क ।। 
सर्व नाथ सब मांहि समायक ।। सर्व सरण सब कौं सुख दायक ।।१।। 
सर्व राय सम्रथ न अधूरा ।। सर्व भरण पोषण प्रभु पूरा ।।२।। 
सर्व नांव कौ नांव निरंजन ।। जामैं बसै सदा श्रव अंजन ।।३।। 
नित्य रूप अस्थिर परकाजै ।। परसराम प्रभु प्रगट विराजै ।।४।।




जगद्गुरु श्रीनिम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीपरशुरामदेवाचार्य जी

श्रीसर्वेश्वरपपत्तिरतोत्रम्


कृष्णं सर्वेश्वरं देवमस्माकं कुलदैवतम् । 
मनसा शिरसा वाचा प्रणमामि मुहुर्मुहुः ।।१।।

कारुण्यसिन्धु स्वजनैकवन्धु कैशोरवेषं कमनीयकेशम् । 
कालिन्दिकूले कृतरासगोष्ठि सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।२।।

वेदैकगम्यं भुवनैकरम्यं विश्वस्य जन्मस्थितिभंगहेतुम् । 
सर्वाधिवासं न परप्रकाशं सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।३।।

राधाकलत्रं मनसापरत्रं हेयास्पृशं दिव्यगुणैकभूमिम् । 
पद्माकरालालितपादपद्म सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।४।।

आभीरदारानयनाब्जकोषैः संवर्चितास्यं निखिलैरुपास्यम् । 
गोगोपगोपीभिरलंकृतांघ्रि सर्वेश्वरं तं शरण प्रपद्ये ।।५।।

गोपालबालं सुरराजपालं रामांकमालं शतपत्रमालम् । 
वाद्यरसालं विरजं विशालं सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।६।।

आनंदसारं हृतभूमिभारं कंशान्तकारं हृपिनिर्विकारम् । 
कन्दर्पदर्पापिहरावतारं सर्वेश्वरं तं शरण प्रपद्ये ।।७।।

विश्वात्मकं विश्वजनाभिरामं ब्रह्मेन्द्ररूद्रेर्मनसा दुरापम् ।। 
भिन्न ह्यभिनन्न जगतोहि यस्मात् सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।८।।

पीतांशुकं चारुविचित्रवेशं स्निग्धालक कञ्जविशालनेत्रम् ।। 
गोरोचनालं कृतभालनेत्रं सर्वेश्वरं तं शरणं प्रपद्ये ।।९।।

वन्यैर्विचित्रै: कृतमौलिभूषणं मुक्ताफलाढ्य झषराजकुण्डलम् । 
हेमांगदं हारकिरीटकौस्तुभं मेघाभमानन्दमयं मनोहरम् ।।१०।।

सर्वेश्वरंसकललोकललाममाद्य देवंवरेण्यमनिशं स्वगतै रापम् ।
वृन्दावनान्तर्गतैर्मृगपक्षीभृंगैरीक्षापथागतमहं शरणं प्रपद्ये।।११।।

हे सर्वज्ञ ! ऋतज्ञ ! सर्वशरण ! स्वानन्यरक्षापर ! । 
कारुण्याकर ! वीर ! आदिपुरुष ! श्रीकृष्ण ! गोपीपते! ।। 
आर्तत्राण ! कृतज्ञ ! गोकुलपते ! नागेन्द्रपाशान्तक ! । 
दीनोद्धारक ! प्राणनाथ ! पतितं मां पाहि सर्वेश्वर ! ।।१२।।

हे नारायण ! नारसिंह ! नर ! हे लीलापते ! भूपते !। 
पूर्णाचिन्त्यविचित्रशक्तिकविभो ! श्रीश ! क्षमासागर !। 
आनन्दामृतवारिधे ! वरद ! हे वात्सल्यरत्नाकर ! । 
त्वामाश्रित्य न कोऽपि याति जठरं तन्मां भवात्तारय ।।१३।।

माता पिता गुरुरपीश ! हितोपदेष्टा 
विद्याधनं स्वजनवन्धुरसुप्रियो मे । 
धाता सखा पतिरशेषगतिस्त्वमेव 
नान्यं स्मरामि तवपादसरोरुहाद्वै ।।१४।।

अहो दयालो ! स्वदयावशेन वै प्रपश्य मां प्रापय पादसेवने। 
यथा पुनर्मेंविषयेषु माधव ! रतिर्न भूयाद्धि तथैव साधय ।।१५।।

श्रीमत्सर्वेश्वरस्यैतत्स्तोत्रं पापप्रणाशनम् । 
एतेन तुष्यतां श्रीमद्राधिकाप्राणवल्लभः ।।१६।।

इति श्रीमन्निम्बार्कपादपीठाधिरूढश्रीनिम्बार्कशरणदेवाचार्य विरचित-श्रीसर्वेश्वरप्रपत्तिस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।।



शनिवार, 17 नवंबर 2018

॥ श्रीसर्वेश्वर--स्वरूप ॥


हंस रूप भगवान ने, धर्यो सर्वेश्वर रूप । 
राधासर्वेश्वरशरण, चक्र--स्वरूप अनूप ॥१ ॥ 
सनकादिक सेवित सदा, श्रीसर्वेश्वर नाम । 
राधासर्वेश्वरशरण, प्रतिपल कोटि प्रणाम ॥२॥ 
शालग्राम स्वरूप हैं, सर्वेश्वर प्रिय रूप । 
राधासर्वेश्वरशरण, नमन करें सुरभूप ।३॥ 
श्रीसर्वेश्वर भजन हो, प्रतिपल पावन ध्यान । 
राधासर्वेश्वरशरण, वेद-पुराण विधान ॥८॥ 
तब ही सर्वेश्वर कृपा, जब हो दैन्य स्वरूप । 
राधासर्वेश्वरशरण, प्रणशत यह भव कूप ॥५॥ 
रसना सर्वेश्वर प्रभू, रटती प्रतिपल नाम । 
राधासर्वेश्वरशरण, जीवन शुभ परिणाम ।६॥ 
जो सर्वेश्वर अविरल भजे, छांड जगत की आश । 
राधासर्वेश्वरशरण, उसके हृदय प्रकाश ॥७॥ 
भव सागर अति गहन है, झंझावत अनेक । 
राधासर्वेश्वरशरण, रखे सर्वेश्वर टेक ॥८॥



श्रीहंस भगवान्, श्रीसर्वेश्वर प्रभु एवं श्रीसनकादिक महर्षि गण प्राकट्य महोत्सव की मङ्गल बधाई



"हंसस्वरूपं रुचिरं विधाय, य: सम्प्रदायस्य प्रवर्तनार्थम्।
स्वतत्त्वमाख्यत्सनकादिकेभ्यो, नारायणं तं शरणं प्रपद्ये ।"

अनंतकोटी-ब्रह्मांड नायक, करुणा-वरुणालय, सर्वान्तर्यामी, सर्वशक्तिमान्, सर्वाधार श्रीहरि के मुख्य 24 अवतारों में श्रीहंस भगवान् भी एक अवतार हैं। आपका प्राकट्य सत्ययुग के प्रारम्भ काल में युगादि तिथि कार्तिक शुक्ल नवमी (अक्षय नवमी) को हुआ है। आपके अवतार का मुख्य प्रयोजन यही मान्य है कि एक बार श्रीसनकादि महर्षियों ने पितामह श्री ब्रह्मा जी महाराज से प्रश्न किया कि -

गुणेष्वाविशते चेतो गुणांश्चेतसि च प्रभो ।
कथमन्योन्यसंत्यागो मुमुक्षोरतितिर्षो: ।।।
पितामह ! जबकि चित्त विषयों की ओर स्वभाव: जाता है और चित्त के भीतर ही वासना रूप से विषय उत्पन्न होते हैं, तब मुमुक्षुजन उस चित्त और विषयों का परित्याग कैसे करें ?

यह चित्तवृत्ति-निरोधात्मक गम्भीर प्रश्न जब ब्रह्माजी के समझ में नहीं आया तब महादेव ब्रह्मा ने भगवान श्रीहरि का ध्यान किया। इस प्रकार ब्रह्माजी की विनीत प्रार्थना पर “ऊर्जे सिते नवम्यां वै हंसो जात: स्वयं हरि " कार्तिक शुक्ला नवमी को स्वयं भगवान् श्रीहरि ने हंसरूप में अवतार लिया । भगवान् ने हंसरूप इसलिए धारण किया कि जिस प्रकार हंस नीर-क्षीर (जल और दूध) को पृथक् करने में समर्थ है, उसी प्रकार आपने भी नीर-क्षीर विभागवत् चित्त और गुणत्रय का पूर्ण विवेचन कर परमोत्कृष्ट दिव्य तत्व साथ-साथ पंचपदी ब्रह्मविद्या श्री मंत्र का सनकादि महर्षियों को सदुपदेश कर उनके संदेह की निवृत्ति की । यह प्रसङ्ग श्रीमद्भागवत के एकादश स्कन्ध अध्याय 13 में श्रीकृष्णोद्धव संवादरूप से विस्तारपूर्वक वर्णित है।

भगवत्परायण, बाल-बह्मचारी, सिद्धजन, तपोमूर्ति ये चारों भ्राता सृष्टिकर्ता श्री ब्रह्मदेव के मानस पुत्र हैं। इन चारों के नाम हैं-सनक, सनन्दन, सनातन और सनत्कुमार। इनके उत्पन्न होते ही श्री ब्रह्मा जी ने सृष्टि विस्तार की आज्ञा दी, पर इन्होंने प्रवृत्ति मार्ग को बंधन जानकर परम श्रेष्ठ निवृत्ति मार्ग को ही ग्रहण किया। श्री सनकादि मुनिजन निवृति धर्म एवं मोक्ष मार्ग के प्रधान आचार्य हैं। पूर्वजों के पूर्वज होते हुये भी ये पाँच वर्ष की अवस्था में रहकर भगवद्भजन में ही संलग्न रहते हैं।
श्रीहंस भगवान ने कार्तिक शुक्ल नवमी को श्री सनकादि महर्षियों की जिज्ञासा पूर्ति कर उन्हें श्रीगोपाल तापिनी उपनिषद के परम दिव्य पंचपदी विद्यात्मक श्रीगोपाल मन्त्रराज का गूढतम उपदेश तथा अपने निज स्वरुप सूक्ष्म दक्षिणावर्ती चक्राङ्कित शालिग्राम अर्चा विग्रह प्रदान किये जो श्रीसर्वेश्वर के नाम से व्यवहृत हैं। श्रीसर्वेश्वर प्रभु इन्हीं के संसेव्य ठाकुरजी है।

श्री सनकादिक संसेव्य श्रीसर्वेश्वर भगवान् गुञ्जाफल सदृश अति सूक्ष्म श्री शालिग्राम श्रीविग्रह हैं। इसके चारों ओर गोलाकार दक्षिणावर्तचक्र और किरणें बड़ी ही तेज पूर्ण एवं मनोहर प्रतीत होती हैं। मध्य भाग में एक बिन्दु है और उस बिन्दु के मध्य भाग में युगल सरकार श्रीराधाकृष्ण के सूक्ष्म दर्शन स्वरूप दो बड़ी रेखायें हैं। यह श्रीसर्वेश्वर भगवान् की प्रतिमा श्रीसनकादिकों ने देवर्षि श्रीनारदजी को प्रदान की थी और श्रीनारद जी ने भगवान श्री निम्बार्क महामुनीन्द्र को । इस तरह यह श्रीसर्वेश्वर भगवान शालिग्राम प्रतिमा क्रमशः परम्परागत अद्यावधि अ.भा. श्री निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्कतीर्थ में विराजमान है। जब श्रीआचार्यचरण धर्म-प्रचारार्थ अथवा भक्तजनों के परमाग्रह पर यत्र-तत्र पधारते हैं, तब, यही श्रीसर्वेश्वर प्रभु की सेवा साथ रहती श्रीसर्वेश्वर प्रभु श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय के परमोपास्य इष्टदेव हैं।



बुधवार, 14 नवंबर 2018

श्रीकृष्णशरणापत्तिस्तोत्रम्

श्रीदः श्रीशः श्री निवासः श्रीनिधिः श्रीविभावनः। श्रीधरः श्रीकरः श्रीमान्श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१॥
श्रीवृन्दावनचन्द्रः श्री, – व्रजेन्द्रकुल चन्द्रमाः। श्रीराधा कौमुदीचन्द्रः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥ २॥

अनुवाद:- लक्ष्मी को देने वाले, लक्ष्मी के पति, जिनके वक्ष:स्थल पर लक्ष्मी निवास करती हैं, लक्ष्मी के धन अथवा लक्ष्मी है जिनका धन, लक्ष्मी को पालन करने वाले, लक्ष्मी को धारण करने वाले, लक्ष्मी को वृद्धि करने वाले लक्ष्मीवान् भगवान् श्रीकृष्ण ही एक मात्र मेरा आश्रय स्थान हैं ॥१॥ श्रीधाम वृन्दावन के चन्द्रमा,
व्रजराज कुल के चन्द्रमा, श्रीराधारूप चाँदनी के विकास के चन्द्र भगवान् श्रीकृष्ण ही एक मात्र मेरा आश्रय स्थल हैं॥२॥

नवगोपकिशोरेन्द्रः कोटिकन्दर्पसुन्दरः। श्रीराधाकेलिसन्तुष्टः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥३॥
कोटीन्दुजगदानन्दी कालिन्दीपुलिनोत्सवः। स्फुरदिन्दीवरश्यामः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥४॥

नये-नये ग्वालवाल जो किशोर अवस्थावाले हैं उनमें श्रेष्ठ, करोड़ों कामदेवों के समान सुन्दर, ब्रजेश्वरी श्रीराधारानी के प्रेम से सन्तुष्ट भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा अवलम्ब हैं ॥३॥ करोड़ों चन्द्रों के समान जगत को आनन्दित करने वाले, यमुनाजी के तट पर विहार करने वाले, चमकते हुए कमल के समान श्यामस्वरूप भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं।४।।

त्रिभङ्गीललितस्तिर्यक्ग्रीस्त्रैलोक्यमोहनः। पिच्छमौलिः पीतवासाः श्रीकृष्णः शरणं मम॥५॥
मुरलीवादनकलामुह्यस्थावरजङ्गमः। प्रत्यङ्गापारसौन्दर्य: श्रीकृष्णः शरणं मम ॥६॥

अति सुन्दर त्रिभङ्गी रूपवाले, तिरछी ग्रीवा, चितवन से त्रिलोकी को मोहित करने वाले, सिर पर मोर पंख का मुकुट धारण करने वाले पीताम्बरधारी भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं ॥५॥
वंशीध्वनि से समस्त जड चेतन को मोहित करने वाले, जिनके सर्वाङ्ग में अपार सौन्दर्य है वे भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं ॥६॥

कौस्तुभोदारवक्षः श्री, स्फुरन्मकरकुण्डलः । कङ्कणाङ्गदरोचिष्णुः श्रीकृष्णः शरणं मम्॥ ७॥

विस्फुरत्किङ्किणीजालमणिनुपूरमण्डित: । विद्योतपिच्छमुकुटः श्रीकृष्णः शरणं मम॥८ ॥

जिनके उदार वक्षःस्थल पर कौस्तुभ मणि है, कानों में मकराकार कुण्डल चमक रहा है और बाहुओं में कङ्कण एवं बाजूवन्द सुशोभित हैं वे भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं॥ ७॥ चमकते हुए घुघरुओं के जाल एवं मणियुक्त नुपूर धारण करने वाले तथा चमकते हुये मोर के पंख का मुकट धारण करने
वाले भगवान् श्रीकृष्ण ही मेरा एक मात्र आश्रय स्थल हैं। ॥८॥

चन्दनागारलिप्ताङ्गः कस्तूरीतिलकोज्ज्वलः। आजानुतुलसीदामः श्रीकृष्णः शरणं मम॥९॥
कदम्बतरुमूलस्थः कदम्बकृतकर्णिकः। कदम्बमालया वीतः श्रीकृष्णः शरणं मम ।। १०॥

मलयागिरि-चन्दन से सुशोभित अङ्ग वाले, ललाट पटलमें कस्तूरी-तिलक धारण करने वाले और जानुपर्यन्त तुलसी की माला धारण करने वाले भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थल हैं ॥ ९ ॥
कदम्ब वृक्ष के नीचे विराजमान कदम्ब पुष्पों को कानों में लटकाये हुए और कदम्ब फूलों की माला को गले में धारण करने वाले भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं॥१०॥

वंशीनादसमाकृष्टो ब्रजसीमन्तिनीव्रतः। राधिकाप्रेमविवश: श्रीकृष्णः शरणं मम ॥११॥
पुलकावचितसर्वाङ्गः समालिङ्गन्मुहुर्मुहुः। रूपलीलानिधिं राधां श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१२॥

बाँसुरी की ध्वनि से ब्रजसुन्दरियोंके समूह को सम्यक् आकृष्ट करने वाले और ब्रजेश्वरी श्रीराधा रानी के प्रेम के आधीन में रहने वाले भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं॥ ११ ॥ रूप सौन्दर्य एवं लीला- निधि वृषभान नन्दिनी श्रीराधारानी को बारम्बार सम्यक् आलिङ्गन करते हुए जिनका सारा अङ्ग रोमाञ्चित हो रहा है। वे भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं ॥१२॥

महाकामाग्निसन्तप्तो गोपीगीतसुधाहृदः ।राधासङ्गैकजीवातुः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१३॥
वेणुरन्ध्रचलाङगुल्या भातिरत्नोर्मिका छविः । शिञ्जन्मञ्जीररसनः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१४॥

महाकामाग्नि से सन्तप्त, गोपीगीतामृत के सरोवर स्वरूप और ब्रजेश्वरी श्रीराधारानी के सङ्ग ही जीवनधारण करने वाले भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा सहारा हैं॥१३॥ वंशीके छिद्रों पर चलने वाली अंगुलियों से रत्नों के तरङ्गकी भाँति सुशोभित हो रही है छवि जिनकी, शब्द करते हुए घुंघरू हैं करघनी में जिनके वे भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय हैं ॥१४॥

सान्द्रानन्दैकचिङ्घने सदा वृन्दावने वने। विरहन् राधया नित्यं श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१५॥
अत्याश्चर्यानन्तशक्ति अत्याश्चर्यगुणाकरः। अत्याश्चर्यानन्दरसः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१६॥

सघन जो आनन्द और चिद्घन ऐसे वृन्दावन के वन-वन में सदा परा शक्ति श्रीराधाजी के साथ विहार
करते हुए भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा सहारा हैं ॥ १५ ॥ जो अति आश्चर्य अनन्त अचिन्त्य शक्तिशाली,
अति आश्चर्यमय कल्याण गुणों के महोदधि और अति आश्चर्य आनन्द रस स्वरूप हैं वे भगवान् श्रीकृष्ण ही
एकमात्र मेरे आश्रय स्थान हैं॥१६॥

महाचमत्कारिसर्वनिजशक्तिप्रवर्तकः । कृपौदार्यनिधिः प्राज्ञः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१७॥
अविशेषेण सर्वस्य सर्वकामप्रपूरकः । सर्वसिद्धिप्रदो नित्यं श्रीकृष्णः शरणं मम॥१८॥

अपने सभी भक्तोंमें अपनी महाचमत्कारी शक्ति को देखने वाले अथवा जो अपनी पराशक्ति (राधा)
के सहारे से बडे-बडे चमत्कार पूर्ण लोक विलक्षण, लीलायें करते हैं, जिससे संसार की परम्परा चलती है, जो कृपा एवं उदारता के समुद्र हैं। जो भक्तों का अज्ञान दूर करते हैं और परम हंसों को ज्ञान देते हैं वे भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरा आश्रय स्थान हैं ॥१७॥ जो सबकी सारी कामनाओं को बराबर पूर्ण करते हैं और उनको नित्य सकल सिद्धियाँ प्रदान करते हैं वे भगवान श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थान हैं॥१८॥

स्मृतीणां वशयन् विश्वं वर्षन् सर्वार्थसम्पदः । सर्वापद्भ्यः सदा रक्षन् श्रीकृष्णः शरणं मम ॥१९॥
सकृत् तवाहमित्येवं वादिनेऽपि निजात्मदः। अत्यन्तापारकारुण्यः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥२०॥

विश्व को वश में करते हुए अपने स्मरण करने वालों पर धर्म-अर्थ-काम और मोक्ष का वर्षण करते हुए जो सारी आपत्तियों से हमेशां रक्षा करते हैं वे भगवान् ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थान हैं॥१९॥ जो एक बार भी भगवान् श्रीहरि की शरण में जाकर ‘मैं तुम्हारा हूँ’ ऐसे कहनेवाले को भी जो अपना स्वरूप प्रदान करते हैं। वे अत्यन्त अपार करुणा मूर्ति भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थल हैं॥२०॥

अनन्तापारे संमग्नः कामकेलिरसाम्बुधौ। श्रीराधाप्राणहृदयः श्रीकृष्णः शरणं मम॥२१॥
स्वतन्त्रमेव सकलं कुर्वन्नुद्दामशक्तिमान्। महानन्दमयो देवः श्रीकृष्णः शरणं मम ।।२२।।।

हाव-भाव, महाभाव कृपा-कटाक्ष, क्रीड़ा रस सागर की अपार अनन्त-असंख्य जलराशि में डूबे हुए
श्रीराधा प्राणहृदय भगवान् श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थल हैं ॥२१॥ जो अनन्त अचिन्त्य स्वाभाविक
शक्तिमान् विश्वात्मा विश्वमूर्ति स्वेच्छाधीनदेव चराचर समस्त जगत् की रचना करते हैं वे महानन्दमय श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थल हैं ॥२२॥

स्वपदाम्भोरुहद्वन्द्परमप्रेमभक्तिदः। महानन्दमयो देवः श्रीकृष्णः शरणं मम ॥२३॥
सर्वमन्यद् विनाप्येकमत्याभासेन सर्वदा। महास्वान्तो दयः स्वामी श्रीकृष्णः शरणं मम ॥२४॥

उपासकों को अपने युगल चरणारविन्दों की प्रेमलक्षणा पराभक्ति प्रदान करने वाले महानन्दमय देव
ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थान हैं॥ २३॥ दूसरे के बिना एक ही जो सब चराचर वस्तु रुप से सदा – सर्वदा आभासित होने वाले अर्थात् एक ही जो प्रपञ्चरूप में भासित हो रहे हैं एवं महती दया युक्त अन्त:करणवाले वे स्वामी श्रीकृष्ण ही एकमात्र मेरे आश्रय स्थान हैं ॥२४॥

श्रीकृष्णशरणापत्ति स्तोत्रमेतन्निरन्तरम्। यः पठेत् तस्य सर्वार्थाः सिद्धयन्ति साधनैर्विना॥२५॥

इस श्रीकृष्णशरणापत्तिस्तोत्र का जो नियम से प्रतिदिन पाठ करता है उसके समस्त अर्थ (प्रयोजन
=कार्य) बिना साधनों से सिद्ध हो जाते हैं ॥२५॥

इति श्रीमन्निम्बार्कीय वैष्णवाचार्यजगद्विजयी- केशवकाश्मीरिभट्टचरणारविन्दचञ्चरीक
श्रीश्रीभट्टप्रणीतं श्रीकृष्णशरणापत्ति स्तोत्रंसम्पूर्णम् ।

इस प्रकार श्रीनिम्बार्कीय वैष्णवाचार्य जगद्विजयी श्रीकेशव काश्मीरिभट्टजी के शिष्य श्रीश्रीभट्टदेवाचार्य जी कृत।
श्रीकृष्णशरणापत्तिस्तोत्र का अनुवाद समाप्त हुआ।

अनुवादक डॉ० स्वामी द्वारकादास जी काठियाबाबा


श्रीनिम्बार्कदेव



श्रीपादमावेदितहार्द्दमेव शिष्यं स्वसंस्कारकपञ्चकेन ।
निम्बार्कदेव ! स्वपरंपरां वा श्रीश्रीनिवासाग्रमधात् सुधाश्च ।
नानोपदेशैर्गतसंशयं तमाज्ञाय चाशाविजयाय चास्व ।
गोवर्द्धनाद्रेस्सुसमीपनिम्बग्रामं सदाविर्जयति स्वयं वै ॥

आपने पञ्च संस्कार प्रणाली से हे प्रभो अपना रहस्य सिद्धान्त और परम्परा अपने पट्ट शिष्य पाञ्चजन्यावतार श्री श्रीनिवासाचार्यजी को प्रदान की । अर्थात् स्वसिद्धान्त के पूर्ण ज्ञाता बनाकर आचार्य गादी पर उनकी नियुक्ति की, और उनको अनेकों उपदेशों द्वारा निस्संदेह बना,दिग्विजय के लिये आज्ञा दी । इसी प्रकार आप स्वयं श्रीगिरिराज श्रीगोवर्द्धन के सन्निकट ही निम्बग्राम में सदा सर्वदा प्रकट होते रहते हैं, अत: भावुक भक्तों को इस कथन का अनुभव कराने वाले आपकी जय हो ।